इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य से जुड़े संगठनों का बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए (इसे "सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन" के लिए, SEO के तौर पर भी जाना जाता है), हमने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर ज़ोर दिया है. साथ ही, सहायता के लिए एक मददगार लेख बनाया है, जिसमें सबसे ज़रूरी तरीके के बारे में बताया गया है, जिसमें ये शामिल हैं:
हमारे सबसे मददगार सहायता पेज के अलावा, स्वास्थ्य संगठन हमारे नए तकनीकी सहायता ग्रुप में भाग ले सकते हैं. ये ग्रुप, खोज से जुड़े सवालों के साथ COVID-19 की जानकारी प्रकाशित करने में स्वास्थ्य संगठनों की मदद करते हैं.
हम अलग-अलग केस के हिसाब से ऐक्सेस के लिए अनुरोध स्वीकार करेंगे. सबसे पहले हम सिर्फ़ वे डोमेन स्वीकार करेंगे जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयों और अमेरिका के राज्य स्तरीय एजेंसी के अंदर आते हैं. आने वाले समय में कोरोना की समस्या कितनी बड़ी हो सकती है इसकी जानकारी, हम अपनी ब्लॉग पोस्ट औरTwitter खाते पर देंगे. आपको उन डोमेन (जैसे कि name@health.gov) के तहत ईमेल का इस्तेमाल करके या फिर वेबसाइट के Search Console खाते का ऐक्सेस लेकर, इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
COVID-19 के Google Search ग्रुप के ऐक्सेस का अनुरोध करने के लिए इस फ़ॉर्म को भरें
स्वास्थ्य संगठनों की अभी क्या ज़रूरतें हैं, इसका जवाब देने के लिए यह ग्रुप बनाया गया था. जैसे ही डब्ल्यूएचओ या फिर उसकी तरह की कोई दूसरी बड़ी संस्था, COVID-19 की समस्या को लेकर कोई सूचना देगी कि नॉवल कोरोना वायरस अब पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी नहीं है, हम वैसे ही इस ग्रुप को बंद कर देंगे.
हमारे मौजूदावेबमास्टर सहायत फ़ोरमपर सभी का स्वागत है. अगर, आपके कोई सवाल या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमें Twitter पर बताएं.
Search Console टीम के एक्सपर्ट डेनियल वेसबर्ग और ओफ़ीर रोवल, ने पोस्ट की