हमें हर रोज़ सैकड़ों स्पैम रिपोर्ट मिलती हैं, इसके लिए हम अपने उपयोगकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं. हम कई स्पैम रिपोर्ट पर मैन्युअल ऐक्शन लेते हैं. इसके बावजूद, इनकी संख्या, दूसरी वजहों से लिए गए मैन्युअल ऐक्शन की संख्या के मुकाबले बहुत कम है. स्पैम का पता लगाने और खोज के नतीजों को बेहतर बनाने के लिए, हमारी अंदरूनी टीम लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि हमारी टीम ज़्यादातर मैन्युअल ऐक्शन लेती है. इस तरीके के बारे में बेहतर जानकारी देने के लिए, आज हम अपने सहायता केंद्र के लेख अपडेट कर रहे हैं: हम स्पैम रिपोर्ट का इस्तेमाल सिर्फ़ स्पैम का पता लगाने वाले अपने एल्गोरिद्म को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.
स्पैम रिपोर्ट अहम भूमिका निभाती हैं: इनसे हमें यह समझने में मदद मिलती है कि स्पैम का अपने-आप पता लगाने वाले हमारे सिस्टम किस तरह के स्पैम का पता नहीं लगा पा रहे हैं. ज़्यादातर मामलों में, हमारे लिए एक यूआरएल या साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लेने के बजाय स्पैम का अपने-आप पता लगाने वाले हमारे सिस्टम की समस्याओं को ठीक करना ज़्यादा बेहतर होता है.
अगर स्पैम का अपने-आप पता लगाने वाले हमारे सिस्टम सटीक होते, तो हम हर तरह के स्पैम का पता लगा लेते और हमें स्पैम की शिकायत करने के सिस्टम की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं होती. हालांकि, असल में स्पैम का पता लगाने वाले हमारे सिस्टम अच्छा काम करते हैं, लेकिन हम उन्हें और बेहतर बनाते रहेंगे. इसलिए, स्पैम की शिकायत करने वाला सिस्टम होना बहुत ज़रूरी है, ताकि हम हर तरह के स्पैम का पता लगा सकें. बड़ी संख्या में इकट्ठा की गईं स्पैम रिपोर्ट से, हम स्पैम वाले कॉन्टेंट के रुझानों और पैटर्न का पता लगाते हैं. इससे हमें अपने एल्गोरिद्म को सुधारने में मदद मिलती है.
कुल मिलाकर कहें, तो वेब पर मौजूद लोगों के अच्छी क्वालिटी वाले कॉन्टेंट और उसे रैंक करके खोज के नतीजों में दिखाने की हमारी क्षमता से, Google Search से स्पैम को पूरी तरह हटाया जा सकता है. आप Search कैसे काम करता है हमारी साइट पर जाकर, Search को बेहतर बनाने के हमारे तरीके और बेहतरीन नतीजे जनरेट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं. Google वेबमास्टर के लिए दिए गए हमारे संसाधनों की मदद से कॉन्टेंट के मालिक और किएटर अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट बनाने के तरीके जान सकते हैं, ताकि Search में उनकी वेबसाइट बेहतर तरीके से दिख सके. स्पैम का पता लगाने वाले हमारे सिस्टम, रैंक तय करने के हमारे सिस्टम के साथ लगातार काम करते हैं. साथ ही, स्पैम रिपोर्ट की मदद से हमें इन दोनों सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, इसलिए हम स्पैम रिपोर्ट की सराहना करते हैं.
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या इस विषय पर अपनी राय या टिप्पणी देना चाहते हैं, तो कृपया हमसे Twitter पर संपर्क करें.
गैरी ने पोस्ट किया