Google टेक्स्ट स्निपेट और मीडिया वाली सामग्री की झलक का इस्तेमाल करता है. इससे वह लोगों की यह तय करने में मदद कर पाता है कि उन्हें जो नतीजा मिला है वह उनकी क्वेरी के मुताबिक है या नहीं. किस तरह की झलक दिखाई जाएगी, यह कई बातों पर निर्भर करता है. इनमें, कोई व्यक्ति किस तरह की सामग्री ढूंढ रहा है और किस तरह के डिवाइस इस्तेमाल कर रहा है, ये भी शामिल हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आप Google पर रेसिपी के नतीजे ढूंढ रहे हैं, तो आपको थंबनेल इमेज और उपयोगकर्ता रेटिंग दिखाई दे सकती हैं--टेक्स्ट स्निपेट के मुकाबले इनसे यह तय करने में ज़्यादा मदद मिलेगी कि आप क्या खाना चाहेंगे. ऐसा उन प्रकाशकों की वजह से संभव हो पाता है जो अपने पेजों में स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करते हैं.
Google, झलक को अपने आप इस तरह से तैयार करता है जिससे उपयोगकर्ता को आसानी से यह समझ में आ जाए कि दिखाए जाने वाले नतीजे उनकी खोज के मुताबिक क्यों हैं. साथ ही, उपयोगकर्ता, लिंक किए गए पेजों पर क्यों जाना चाहेगा. हालांकि, हमें लगता है कि साइट के मालिक शायद खोज के नतीजों में, अपनी झलक की सामग्री के दिखाए जाने की सीमा को अपने हिसाब से बढ़ाना या घटाना चाहेंगे. हम वेबमास्टर के लिए कुछ नई सेटिंग लेकर आ रहे हैं. इन सेटिंग से वेबसाइट के मालिकों के लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि स्निपेट बनाने के दौरान कौनसा टेक्स्ट इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा, वे यह भी तय कर सकेंगे कि झलक में किसी मीडिया सामग्री का कितना इस्तेमाल किया जा सकता है.
पहले इसके लिए दो ही विकल्प थे. कोई टेक्स्ट स्निपेट या तो दिखाया जा सकता था या नहीं दिखाया जा सकता था. अब हम कुछ ऐसे तरीके लेकर आ रहे हैं जिनसे आपके पेजों के लिए झलक की सामग्री को और ज़्यादा बारीकी से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. दो तरह की नई सेटिंग से ऐसा कर सकते हैं: कुछ रोबोट मेटा टैग के सेट और एक एचटीएमएल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके.
रोबोट मेटा टैग को किसी एचटीएमएल पेज के <head> में जोड़ा जाता है या x-robots-tag एचटीटीपी हेडर के ज़रिए इन्हें तय किया जाता है. जो रोबोट मेटा टैग किसी पेज की झलक सामग्री से जुड़े होते हैं, वे हैं:
ये मेटा टैग अक्टूबर, 2019 से काम करना शुरू करेंगे. इन्हें एक साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे:
<meta name="robots" content="max-snippet:50, max-image-preview:large">
span, div, और सेक्शन एलिमेंट पर "बिना स्निपेट वाले डेटा" के एचटीएमएल एट्रिब्यूट को पेज के किस हिस्से के स्निपेट के तौर पर दिखाया जाना चाहिए, इसकी सीमा तय करने का नया तरीका.इससे आप एचटीएमएल पेज के उस हिस्से को पेज के टेक्स्ट वाले स्निपेट के तहत दिखाने से बच सकते हैं.
उदाहरण के लिए:
<p><span data-nosnippet>हैरी हुडीनी</span> बेशक अब तक के सबसे लोकप्रिय जादूगर हैं.</p>
बिना स्निपेट वाले डेटा के एचटीएमएल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल इस साल के आखिर तक लागू हो जाएगा. हमारे रोबोट मेटा टैग, x-robots-tag, और बिना स्निपेट वाले डेटा के लिए, डेवलपर दस्तावेज़ पर जाएं
स्ट्रक्चर्ड डेटा में मौजूद सामग्री खोज में ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) के तौर पर दिखाई दे सकती है. इस तरह के नतीजे, ऊपर दिए गए मेटा रोबोट की सेटिंग में बताई गई सीमाओं के तहत नहीं आते हैं. इन नतीजों को खुद से स्ट्रक्चर्ड डेटा में दी गई सामग्री के मुताबिक सीमित करके या कुछ और खासियत जोड़कर उनमें बदलाव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर स्ट्रक्चर्ड डेटा में रेसिपी शामिल है, तो हो सकता है कि उस स्ट्रक्चर्ड डेटा की सामग्री, खोज नतीजों के रेसिपी कैरोसेल में दिखाई जाए. दिखाई जाने वाली जानकारी को सीमित करने के लिए प्रकाशक, स्ट्रक्चर्ड डेटा में सामग्री की मात्रा और उसके प्रकार को सीमित कर सकता है.
'सर्च' की कुछ खास सुविधाएं, झलक में दिखाई जा सकने वाली सामग्री की उपलब्धता के मुताबिक भी काम करती हैं. इसलिए, झलक को सीमित करने से हो सकता है कि आपकी सामग्री कुछ इलाकों में दिखाई न दे. चुनिंदा स्निपेट, उदाहरण के लिए, दिखाई देने के लिए वर्णों की कम से कम एक तय संख्या होनी ज़रूरी है. यह संख्या भाषा के आधार पर बदल सकती है. यही वजह है कि इस सुविधा में जानकारी दिखाने के लिए हम स्निपेट की ज़्यादा से ज़्यादा लंबाई तय नहीं कर सकते हैं. ऐसे लोग जो सामग्री को चुनिंदा स्निपेट के तौर पर नहीं दिखाना चाहते, वे स्निपेट की कम से कम लंबाई के साथ प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे लोग जो गारंटी के साथ चुनिंदा स्निपेट से ऑप्ट आउट करना चाहते हैं उन्हें nosnippet का इस्तेमाल करना चाहिए.
एएमपी फ़ॉर्मैट में कुछ खास फ़ायदे मिलते हैं. इसमें खोज नतीजों और Google डिस्कवर फ़ीड में थंबनेल इमेज को प्रमुख तौर पर दिखाने की मंज़ूरी शामिल है. ये खासियतें, प्रकाशक के लेखों पर ज़्यादा ट्रैफ़िक लाने के लिए दिखाई गई हैं. हालांकि, ऐसे प्रकाशक जो चाहते हैं कि जब उनके एएमपी पेज, खोज नतीजों या 'डिस्कवर' में दिखाए जाएं, तब Google बड़े थंबनेल वाली इमेज न दिखाए, तो इसके लिए वे ऊपर दिए गए मेटा रोबोट नियंत्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रकाशक ज़्यादा से ज़्यादा इमेज की झलक तय करने के लिए, “मानक” या “कोई नहीं” का चुनाव कर सकते हैं.
ये नए विकल्प, दुनिया भर के सामग्री मालिकों के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही, यह उन नतीजों के लिए भी काम करेंगे जो हम दुनिया भर में दिखाते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इन बदलावों के बाद आप 'सर्च' से मिलने वाले नतीजों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकेंगे और आपने कारोबार के लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर पाएंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे मेटा टैग के डेवलपर दस्तावेज़ देखें. अगर आपके पास कोई सवाल है, तो बेझिझक हमसे संपर्क करें या हमारे वेबमास्टर सहायता फ़ोरम पर जाएं.
इसे Google स्विट्ज़रलैंड के, वेबमास्टर ट्रेंड एनालिस्ट, जॉन म्युलर ने पोस्ट किया है.