उत्पादों या सेवाओं (स्कोर और/या "स्टार" जो खोज नतीजों के साथ दिखाई देते हैं) की खोज करते समय ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की समीक्षा करके बढ़ाए गए खोज के नतीजे काफ़ी फ़ायदेमंद हो सकते हैं
खोज के ये नतीजे बहुत फ़ायदेमंद हो सकते हैं और इन्हें आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसलिए, हम ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की समीक्षा के लिए एल्गोरिद्म अपडेट पेश कर रहे हैं. हमें इससे वेबमास्टर के ज़रिए रिपोर्ट की गई कुछ गलत और गुमराह करने वाली चीज़ों के बारे में पता चलता है.
समीक्षा के लिए काम आने वाले स्कीमा प्रकारों पर खास ध्यान रखें
तकनीकी तौर पर, आप किसी भी स्कीमा प्रकार पर समीक्षा मार्कअप अटैच कर सकते हैं. हालांकि, बहुत सी ऐसी समीक्षाएं होती हैं जिन पर मार्क लगा होता है. अक्सर ऐसी समीक्षाएं उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद नहीं होती हैं. यह बदलाव, स्कीमा प्रकारों को सीमित करता है. इससे खोज में ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की समीक्षा कर सकते हैं. खास तौर पर, हम उन प्रकारों के साथ (और उनसे जुड़े उप-प्रकारों) समीक्षाएं दिखाएंगे:
सेल्फ़-सर्विंग समीक्षाओं की अनुमति नहीं है
"सेल्फ़-सर्विंग" ऐसी समीक्षाएं हैं जो उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद नहीं होती. हम "सेल्फ़-सर्विंग" उन समीक्षाओं को कहते हैं जो इकाई A की समीक्षा को इकाई A की वेबसाइट पर सीधे उनके मार्क अप में या एम्बेड किए गए तीसरे-पक्ष के विजेट के ज़रिए दिखाती है. इसलिए, यह बदलाव होने से जब समीक्षा की इकाई उन्हीं समीक्षाओं को नियंत्रित करे, तब हम स्कीमा प्रकारों के
स्थानीय कारोबारों और
संगठन (और उनके उप-प्रकारों) के लिए समीक्षा के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) नहीं दिखा पाएंगे
.
उस आइटम का नाम जोड़ें जिसकी समीक्षा की जा रही है
इस अपडेट के लिए प्रॉपर्टी का नाम ज़रूरी है. इसलिए, आपको समीक्षा में आइटम का नाम बताना होगा.
18 सितंबर, 2019 को अपडेट किया गया:
इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए, उन तरीकों के बारे में बात
करते हैं जिन्हें पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले,
कारोबार या संगठन जैसी कोई इकाई अपने होम पेज या किसी दूसरे
पेज पर, खुद से जुड़ी समीक्षा के मार्कअप की जानकारी जोड़ सकती
थी. इससे अक्सर, उस पेज पर दिखाए जाने के लिए समीक्षा का
स्निपेट तैयार हो जाता था. वह इकाई, इस मार्कअप को सीधे जोड़
सकती थी या तीसरे पक्ष के विजेट की मदद से भी इसे जोड़ा जा सकता
था.
हम इसे ''स्वयं-सेवा" के रूप में मानते हैं, क्योंकि इकाई
ने खुद ही अपने कारोबार या संगठन के बारे में दी गई समीक्षा के
तौर पर, मार्कअप को अपने पेज पर जोड़ने का विकल्प चुना है.
कारोबार और संगठन (स्थानीय कारोबार और संगठन के अलग-अलग तरह
के स्कीमा) के लिए स्वयं-सेवा समीक्षाएं अब दिखाई नहीं जाती
हैं. उदाहरण के लिए, अगर समीक्षाएं स्वयं-सेवा वाली हैं, तो हम
इस बारे में ज़्यादा बेहतर समीक्षा के स्निपेट नहीं दिखाएंगे कि
लोगों ने किसी कारोबार के लिए कैसी समीक्षा की है.
दस्तावेज़
में दिए गए अलग-अलग तरह के दूसरे स्कीमा की समीक्षा करने और उन
समीक्षाओं को दिखाने की अनुमति दी जाती है. उदाहरण के लिए,
खाना बनाने से जुड़ी कोई साइट, अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों
की ओर से रेसिपी के लिए दी गई समीक्षाओं को कम शब्दों में
बताने के लिए, मार्कअप का इस्तेमाल कर सकती है. ऐसा करने से,
हम उन रेसिपी के खोज नतीजों में दिखाई देने पर, इस ज़्यादा
बेहतर समीक्षा मार्कअप को शामिल कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर अपने कारोबार के लिए, तीसरे पक्ष के विजेट का
इस्तेमाल कर रहे हों, तो क्या होगा?
'Google सर्च' इन पेजों के लिए समीक्षा स्निपेट नहीं
दिखाएगा. तीसरे पक्ष के विजेट को एम्बेड करना, समीक्षाओं को
जोड़ने की प्रक्रिया को नियंत्रित करना माना जाएगा.
क्या मुझे स्थानीय कारोबार या संगठन से स्वयं–सेवा
समीक्षाओं को हटाना होगा?
नहीं, आपको इन्हें हटाने की ज़रूरत नहीं है. 'Google सर्च'
अब इन पेजों के लिए समीक्षा स्निपेट नहीं दिखाएगा.
क्या मेरी साइट पर स्वयं–सेवा समीक्षाओं के लिए
मैन्युअल ऐक्शन की सुविधा मिलेगी?
इसके लिए आपको मैन्युअल ऐक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी.
हालांकि, हमारा सुझाव है कि यह पक्का कर लें कि आपका स्ट्रक्चर्ड
डेटा हमारे दिशा-निर्देशों से मेल खाता हो.
क्या इस अपडेट का असर मेरी Google My Business की
लिस्टिंग/प्रोफ़ाइल पर पड़ेगा?
नहीं, Google My Business पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह
अपडेट सिर्फ़ ऑर्गेनिक सर्च से जुड़ा है.
क्या संगठनों से जुड़ी समीक्षाओं को इकट्ठा करने
वाली साइटों पर असर पड़ेगा?
नहीं, वे पहले की तरह काम करेंगी. समीक्षाओं को इकट्ठा करने
वाली साइटें, खोज नतीजों में समीक्षा के स्निपेट (दूसरे
संगठनों के लिए की गई उनकी समीक्षाएं) के साथ दिखाई दे सकती
हैं.
क्या यह अपडेट AggregateRating पर भी लागू
होगा?
हां. यह समीक्षा
और
AggregateRating
पर लागू होगा.
अगर कोई स्वयं–सेवा समीक्षा अब भी खोज नतीजों में
दिखाई दे रही है, तो इसकी शिकायत कैसे करें?
ज़रूरत पड़ने पर, हम इसके लिए एक खास फ़ॉर्म बनाने के बारे
में सोच रहे हैं. हम धीरे-धीरे इस बदलाव को लागू कर रहे हैं,
तो शायद आपको अब भी कुछ मामलों में समीक्षा के लिए इस्तेमाल
होने वाले तारे के निशान दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, यहां
दिखाई नहीं देने चाहिए.
इस अपडेट से ज़्यादातर वेबमास्टर, उपयोगकर्ताओं को बहुत कम या बिना किसी बदलाव के ज़्यादा बेहतर समीक्षा का अनुभव देते हैं. आप
हमारे डेवलपर दस्तावेज़ में ये सभी अपडेट पा सकते हैं. अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो बेझिझक हमारे
वेबमास्टर फ़ोरम पर जाएं!
यूक्सिन काओ, सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, और ट्रस्ट एंड सेफ़्टी सर्च के स्वेन नॉमैन की पोस्ट