Google वेबसाइट के सभी वर्शन की पुष्टि करने का सुझाव देता है जिनमें -- http, https, www और गैर-www वाले वर्शन शामिल हैं -- ऐसा करने से आपको
Google Search Console में, अपनी साइट के प्रदर्शन के बारे में सटीक जानकारी मिलती है. हालांकि, वेबसाइट के कई वर्शन जोड़ने की वजह से वेबमास्टर के लिए यह समझना मुश्किल होता है कि Google उनके पूरे डोमेन को किस तरह "देखता" है. इसे आसान बनाने के लिए आज हम Search Console में "
डोमेन प्रॉपर्टी" की सुविधा जोड़ रहे हैं. डोमेन प्रॉपर्टी की मदद से आप अपने पूरे डोमेन की पुष्टि कर पाएंगे और उसके लिए 'Google सर्च' का डेटा देख पाएंगे.
डोमेन प्रॉपर्टी, डोमेन नाम में मौजूद सभी यूआरएल का डेटा दिखाती हैं. इनमें सभी प्रोटोकॉल, सब-डोमेन और पाथ वाले यूआरएल शामिल हैं. इनकी मदद से आप Search Console में अपनी वेबसाइट के प्रदर्शन की हर तरह की जानकारी देख पाते हैं. इससे आपको मैन्युअल तरीके से अलग-अलग डेटा को जोड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ऐसे में, चाहे आप मोबाइल पेजों के लिए m-dot वाले यूआरएल इस्तेमाल करते हैं या (आखिरकार)
पुराने वर्शन से एचटीटीपीएस वाले वर्शन पर जा रहे हैं. Search Console की मदद से आप अपनी पूरी साइट का डेटा पा सकेंगे और समझ पाएंगे कि 'Google सर्च' उसे किस तरह देखता है.
अगर आपने पहले से डीएनएस की मदद से पुष्टि करने का सेट अप पूरा कर लिया है, तो आने वाले कुछ हफ़्तों में Search Console अपने आप आपकी साइट के लिए नई डोमेन प्रॉपर्टी बना देगा. साथ ही, इन डोमेन प्रॉपर्टी की सभी रिपोर्ट में डेटा भी शामिल होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया है, तो नई डोमेन प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए प्रॉपर्टी चुनने वाले मेन्यू में जाएं,
नई डोमेन प्रॉपर्टी जोड़ें और
डीएनएस से पुष्टि का तरीका इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि आने वाले समय में जहां भी मुमकिन हो वहां डोमेन प्रॉपर्टी इस्तेमाल करें.
पिछले कुछ सालों में हमें अपने सुझाव भेजने के लिए शुक्रिया. इन सुझावों के आधार पर ही हमने डोमेन प्रॉपर्टी बनाई हैं. हमें उम्मीद है कि इनकी मदद से साइट को प्रबंधित करना आसान हो जाएगा. साथ ही, आपको मैन्युअल तरीके से अलग-अलग डेटा जोड़े बिना, अपनी साइट के प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो हमारे
सहायता फ़ोरम पर जाएं या हमारे
Twitter खाते पर टिप्पणी करें. इसके अलावा, आप
Search Console में सुझाव देने की सुविधा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Search Console टीम के इरेज़ बिक्सन ने पोस्ट किया