Search Console की
परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सारे आंकड़े फ़िलहाल सिर्फ़ उस पेज के लिए गिने जाते हैं जिसके यूआरएल पर उपयोगकर्ता को 'Google सर्च' से भेजा जाता है. इससे डेटा की सटीक जानकारी तो मिलती है, लेकिन प्रॉपर्टी को प्रबंधित करना ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्शन अलग-अलग प्रॉपर्टी पर हैं, तो एक ही सामग्री की खोज से जुड़ा पूरा डेटा देखने के लिए आपको कई प्रॉपर्टी खोलनी पड़ेंगी.
जल्द ही, खोज के आंकड़ों को 'Google सर्च' से भेजे गए यूआरएल के बजाय,
कैननिकल यूआरएल (वह यूआरएल जिसकी पहचान Google ने कैननिकल के तौर पर की है) के लिए गिना जाएगा. Google ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि आप अपनी एक ही सामग्री का पूरा डेटा एक साथ देख सकें.इस बदलाव के कई फ़ायदे हैं:
- यह किसी सामग्री की खोज से जुड़े सभी आंकड़ों को एक ही यूआरएल के आंकड़ों के तौर पर गिनता है: जिसे कैननिकल यूआरएल कहते हैं. इससे आप किसी एक सामग्री का पूरा डेटा एक ही प्रॉपर्टी में देख सकते हैं.
- जिन उपयोगकर्ताओं ने अलग-अलग मोबाइल और एएमपी पेज बनाएं हैं उनके सभी यूआरएल (या ज़्यादातर यूआरएल क्योंकि कुछ मोबाइल यूआरएल खुद कैननिकल यूआरएल होते हैं) का डेटा एक ही प्रॉपर्टी ("कैननिकल" प्रॉपर्टी) में दिखाया जाता है.
- इससे एएमपी और मोबाइल पर इस्तेमाल के लिहाज से अच्छे पेजों की रिपोर्ट में बेहतर जानकारी मिलती है. फ़िलहाल, इन रिपोर्ट में कैननिकल पेज की प्रॉपर्टी में आ रही समस्याएं दिखाई देती हैं. हालांकि, इंप्रेशन उस प्रॉपर्टी में दिखाई देते हैं जिसके यूआरएल पर उपयोगकर्ता 'Google सर्च' की मदद से पहुंचा था. इस बदलाव के बाद, इंप्रेशन और समस्याएं एक ही प्रॉपर्टी में दिखाई देंगी.
यह कब शुरू होगा?
हम मार्च के आखिर तक, इसे सारे परफ़ॉर्मेंस डेटा के लिए शुरू करने की योजना बना रहे हैं. आपके पेजों का पूरा डेटा दिखाने के लिए, हम जनवरी 2018 की शुरुआत से ही आपके लिए एक जगह पर डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देंगे. इस सुविधा में बदलाव होने के दौरान कुछ हफ़्तों तक आप नए और पुराने, दोनों वर्शन देख सकेंगे. इससे आप बदलाव का असर और दोनों वर्शन के बीच का अंतर समझ पाएंगे.
एपीआई और डेटा स्टूडियो के उपयोगकर्ता: मार्च के आखिर में,
Search Console एपीआई कैननिकल डेटा में बदल जाएगा.
इससे मेरे पेजों के डेटा पर क्या असर पड़ेगा?
- आपके किसी भी नॉन-कैननिकल (डुप्लीकेट) यूआरएल पर आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा, उसके कैननिकल यूआरएल के लिए गिना जाएगा.
- प्राॅपर्टी के लिहाज से, आपकी दूसरी प्राॅपर्टी (उदाहरण के लिए, आपकी मोबाइल साइट) का डेटा आपकी "कैननिकल प्राॅपर्टी" के लिए गिना जाएगा. आपकी दूसरी प्रॉपर्टी पर आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा, Search Console में शून्य नहीं हो सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि कैननिकल के तौर पर सिर्फ़ पेजों को चुना जाता है, प्रॉपर्टी को नहीं. मोबाइल वाली प्रॉपर्टी में कुछ कैननिकल पेज होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. हालांकि, ज़्यादातर उपयोगकर्ताओं के लिए सारी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस डेटा एक ही प्रॉपर्टी में दिखाई देगा. ज़्यादातर मामलों में, एएमपी प्रॉपर्टी का डेटा शून्य पर आ जाएगा (सिवाय उन पेजों के जिन्हें कैननिकल पेज के तौर पर चुना गया है).
- हालांकि, इसके बाद भी आप साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक की ज़रूरी जानकारियां देख सकेंगे. इसके लिए, आप डेटा को डिवाइस, खोज प्रदर्शन (जैसे एएमपी), देश, और दूसरी चीज़ों के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं.
ट्रैफ़िक दिखाए जाने के तरीके में होने वाले बदलावों के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.
बदलाव के लिए तैयार रहें
- तय कर लें कि आपको अपनी अलग-अलग प्रॉपर्टी पर उपयोगकर्ता के लिए एक्सेस बदलने कि ज़रूरत है या नहीं. उदाहरण के लिए: क्या आपको अपनी कैननिकल प्रॉपर्टी में नए उपयोगकर्ता जोड़ने की ज़रूरत है या नॉन-कैननिकल प्रॉपर्टी पर मौजूदा उपयोगकर्ताओं का एक्सेस जारी रखना चाहते हैं.
- बदले हुए ट्रैफ़िक के डेटा को लागू करने के लिए, मनमुताबिक ट्रैफ़िक की आपकी बनाई गई रिपोर्ट में बदलाव करें.
- यूआरएल की जाँच करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, आप जान सकते हैं कि किस यूआरएल को पेज के कैननिकल यूआरएल के तौर पर चुना गया है.
- अगर आप मौजूदा सिस्टम से जुटाए गए अपने ट्रैफ़िक का डेटा सेव करना चाहते हैं, तो अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के डेटा एक्सपोर्ट करें बटन का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा आप Search Console एपीआई से भी अपना डेटा डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
उदाहरण
यहां पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनसे पता चलता है कि आपकी साइट का बदला हुआ डेटा कैसा दिखाई देगा. इन उदाहरणों में, आप देख सकते हैं कि किसी कैननिकल साइट (जैसे कि example.com) और वैकल्पिक साइट (जैसे कि m.example.com) के बीच आपके ट्रैफ़िक के आंकड़े कैसे बदलेंगे.
ज़रूरी जानकारी: इन उदाहरणों में, डेस्कटॉप साइट के लिए सभी कैननिकल पेजों और मोबाइल साइट के लिए सभी वैकल्पिक पेजों को शामिल किया गया है. दरअसल, आपकी डेस्कटॉप साइट के लिए कुछ वैकल्पिक पेजों और मोबाइल साइट के लिए कुछ कैननिकल पेजों को शामिल किया जा सकता है.
आप यूआरएल की जाँच करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, किसी यूआरएल को पेज के कैननिकल यूआरएल के लिए तय कर सकते हैं.
कुल ट्रैफ़िक
मौजूदा वर्शन में, आपकी साइट के ट्रैफ़िक डेटा का कुछ हिस्सा कैननिकल प्रॉपर्टी के तहत और कुछ डेटा वैकल्पिक प्रॉपर्टी के तहत दिखाया जाता है. वहीं, नए वर्शन में आपके ट्रैफ़िक का पूरा डेटा कैननिकल प्रॉपर्टी के तहत दिखाया जाएगा.
|
कैननिकल प्रॉपर्टी
http://example.com/
|
वैकल्पिक प्रॉपर्टी
http://m.example.com
|
मौजूदा
|
|
|
नया
कैननिकल यूआरएल के तहत
|
|
|
बदलाव
|
+0.7K | +3K
|
-0.7K | -3K
|
अलग-अलग पेज का ट्रैफ़िक
आप अलग-अलग पेजों के लिए, डुप्लीकेट और कैननिकल यूआरएल के बीच बदला हुआ ट्रैफ़िक का डेटा पेज व्यू में देख सकते हैं. अगले उदाहरण में, आप देख सकते हैं कि पहले किस तरह कैननिकल और वैकल्पिक पेजों के बीच ट्रैफ़िक का डेटा बाँटा जाता था. अब पूरा डेटा कैननिकल यूआरएल के तहत दिखाया जा रहा है:
|
कैननिकल प्रॉपर्टी
http://example.com/
|
वैकल्पिक प्रॉपर्टी
http://m.example.com
|
मौजूदा
|
|
|
नया
|
|
|
बदलाव
|
+150 | +800
|
-150 | -800
|
मोबाइल से आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा
मौजूदा वर्शन में, आपके मोबाइल से आने वाले ट्रैफ़िक का पूरा डेटा आपकी m. property से लिया जाता है. वहीं, नए वर्शन में जब आप "डिवाइस: मोबाइल" फ़िल्टर लगाते हैं, तो ट्रैफ़िक का पूरा डेटा आपकी कैननिकल प्रॉपर्टी के तहत दिखने लगता है, जैसा कि यहां दिखाया गया है:
|
कैननिकल प्रॉपर्टी
http://example.com/
|
वैकल्पिक प्रॉपर्टी
http://m.example.com
|
मौजूदा
|
|
|
नया
|
|
|
बदलाव
|
+0.7K | +3K
|
-0.7K | -3K
|
आखिर में
हमें पता है कि शुरुआत में इस बदलाव को समझने में आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है. हालांकि, हमें भरोसा है कि इससे आपकी साइट के ट्रैफ़िक के डेटा को ट्रैक करने का काम आसान हो जाएगा. अगर आपके पास इससे जुड़ी समस्या या कोई सवाल है, तो कृपया
वेबमास्टर सहायता फ़ोरम पर पूछें.
Google ज़्यूरिख़ के जॉन म्यूलर ने पोस्ट किया