हमें, हमारी नई वीडियो सीरीज़ के बारे में बताते हुए बहुत खुशी हो रही है: “सर्च फ़ॉर बिगिनर”! यह सीरीज़ खास तौर पर नए वेबमास्टर की मदद करने के लिए बनाई गई थी. यह सीरीज़ किसी ऐसे व्यक्ति के लिए भी है जिसे इंटरनेट पर चीज़ें खोजने में दिलचस्पी है या जो अब भी वेब के बारे में सीख रहा है और इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी को प्रबंधित करने का तरीका जानना चाहता है.
वेबमास्टर समुदाय जितना आगे बढ़ेगा, हमें उतनी खुशी होगी! हर दिन, बहुत सारे नए वेबमास्टर यह सीख रहे हैं कि Search कैसे काम करता है. साथ ही, यह भी सीख रहे हैं कि वे अपनी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस कैसे बेहतर कर सकते हैं और उन्हें इंटरनेट पर खोजे जाने लायक कैसे बना सकते हैं. हम यह समझते हैं कि अगर आपको हमारी सामग्री के बारे में पहले से कुछ नहीं पता है या आपको वेब की सामान्य जानकारी नहीं है, तो आपको इस सामग्री को समझने में दिक्कत हो सकती है. हमारे YouTube चैनलों पर मौजूद सामान्य वीडियो पर सबसे ज़्यादा व्यू हैं. साथ ही, अच्छे वेबमास्टर, क्लाइंट या स्टेकहोल्डर को भेजी जाने वाली ऐसी सामग्री ढूंढते रहते हैं जिसकी मदद से वे इंटरनेट पर मौजूदगी के प्रबंधन से जुड़े अहम सिद्धांतों को समझा सकें.
हम सभी वेबमास्टर को कामयाब होने में मदद करना चाहते हैं, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप एक वेबमास्टर के तौर पर वेबसाइट को कई सालों से प्रबंधित कर रहे हैं या आपने कल ही इसकी शुरुआत की है. हम नए वेबमास्टर की पूरी मदद करना चाहते हैं और हमें भरोसा है कि इस वीडियो सीरीज़ से ऐसा हो पाएगा. इस सीरीज़ के सारे वीडियो पूरी तरह ऐनिमेट किए गए हैं. सभी वीडियो अंग्रेज़ी में हैं, लेकिन हिन्दी सबटाइटल उपलब्ध हैं. वीडियो के सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद 'सेटिंग' आइकॉन पर क्लिक करें और मेन्यू से सबटाइटल/सीसी चुनें.
सीरीज़ के बारे में जानकारी:
“सर्च फ़ॉर बिगिनर” वीडियो सीरीज़ में इंटरनेट पर मौजूदगी से जुड़े सामान्य विषयों की जानकारी दी गई है. इसमें ‘क्या आपको किसी वेबसाइट की ज़रूरत है?’, ‘आपकी वेबसाइट के लक्ष्य क्या हैं?’ से लेकर ऑर्गेनिक सर्च से जुड़े विषय जैसे कि ‘कैसे 'Google सर्च' काम करता है?’,‘विवरण लाइन को कैसे बदलें’ या ‘Google पर गलत पता कैसे बदलें’ भी शामिल है. असल में, हमसे ये सवाल फ़ोरम, सोशल चैनलों और दुनिया भर में होने वाले इवेंटके दौरान बार-बार पूछे जाते हैं!
अगर आप एक अनुभवी उपयोगकर्ता हैं, तो क्लाइंट के सामने अपनी बात रखने या उन्हें समझाने के लिए बेझिझक इन वीडियो का इस्तेमाल करें. आप हर वीडियो पर टिप्पणी करके सुझाव या सीखने लायक कोई बात शेयर कर सकते हैं. इससे दूसरे लोगों को आपके अनुभव और जानकारी का फ़ायदा मिलेगा.
आने वाले वीडियो की जानकारी के लिए हमें Twitter पर फ़ॉलो करें और YouTube पर हमारे चैनल के सदस्य बनें! हम इस सीरीज़ में हर दो हफ़्तों में इस प्लेलिस्ट में नए वीडियो जोड़ेंगे!