वीडियो, ऑनलाइन जानकारी पाने का एक अहम और तेज़ी से बढ़ता साधन है. हम इसे लोगों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा आसान बनाना चाहते हैं, ताकि वे Google पर अपने काम के और दिलचस्प वीडियो आसानी से खोज सकें. आज हम दो नए टूल पेश करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप 'सर्च' में अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को समझ पाएंगे. साथ ही, आप वीडियो के मार्कअप को बेहतर बनाने के मौकों की पहचान भी कर पाएंगे.
आज लोग तीन मुख्य तरीकों से 'Google सर्च' पर वीडियो देख सकते हैं: 'सर्च' के मुख्य पेज पर, 'सर्च' पेज के वीडियो टैब पर, और 'डिस्कवर' में:
बाएं से दाएं: 'सर्च' के मुख्य पेज पर, 'सर्च' पेज के वीडियो टैब पर, और 'डिस्कवर' में वीडियो.
स्ट्रक्चर्ड डेटा की मदद से सर्च इंजन यह समझ सकते हैं कि किसी पेज पर वीडियो कब दिखते हैं. इससे वीडियो को बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है. साथ ही, वीडियो कितनी देर तक चला, वीडियो अपलोड करने की तारीख, और दूसरे मेटाडेटा की सटीक जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा, वीडियो की झलक भी देखी जा सकती हैं. इससे वीडियो पर क्लिक करने से पहले, उपयोगकर्ता यह बेहतर तरीके से समझ पाते हैं कि आपके वीडियो में वे क्या देख पाएंगे.
Search Console में अब उन साइटों के लिए "वीडियो" की नई रिपोर्ट उपलब्ध है जो वीडियो के बारे में बताने के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट में आप अपनी साइट पर इस्तेमाल किए गए मार्कअप से जुड़ी किसी भी तरह की गड़बड़ियां और चेतावनियां देख पाएंगे. जब आप किसी गड़बड़ी को ठीक करते हैं, तो आप इस रिपोर्ट को देखकर यह पुष्टि कर सकते हैं कि जिन पेजों पर गड़बड़ी का असर हुआ था उन्हें फिर से क्रॉल करने पर गड़बड़ी ठीक हो गई है या नहीं. ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की स्थिति रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.
Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, आपके वीडियो टैब के खोज नतीजों (वीडियो के नतीजों) की परफ़ॉर्मेंस देखने का विकल्प पहले से मौजूद होता है. हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि हमने वीडियो के लिए, अपनी सहायता प्रक्रिया को बेहतर बनाया है. अब आप खोज नतीजों के मुख्य टैब (वेब नतीजों) में अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं. साथ ही, आप डिस्कवर में "वीडियो" देखने के नए तरीके का इस्तेमाल करके भी ऐसा कर सकते हैं. अगर आपका पेज VideoObject स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करता है या अगर Google दूसरे सिग्नल का इस्तेमाल करके यह पता लगाता है कि पेज पर कोई वीडियो मौजूद है या नहीं, तो वीडियो देखने के तरीके के साथ कॉन्टेंट दिख सकता है.
ये नए टूल आसानी से यह समझने में आपकी मदद करते हैं कि 'सर्च' में आपके वीडियो कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. साथ ही, आप वीडियो से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी की पहचान करके उसे ठीक कर सकते हैं. हमारा यह भी सुझाव है कि आप वीडियो देखने के सबसे सही तरीकों को अपनाएं. अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो अपने सवाल हमारे फ़ोरम में पोस्ट करना न भूलें.