नए साल की शुरुआत हो चुकी है और हम प्रकाशकों को कुछ सबसे अच्छे तरीकों की जानकारी और सलाह देना चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि साल 2019 में, प्रकाशकों को 'Google समाचार' में इससे और सफलता मिलेगी.
सामान्य सलाह
'Google समाचार' के प्रकाशक सहायता केंद्र में, आपके पढ़ने लायक बहुत सी मददगार जानकारी मौजूद है. इसमें दी गई सामग्रियों को ज़रूर पढ़ लें. खास तौर पर,
सामग्री के लिए बने और
तकनीकी दिशा-निर्देशों के बारे में ज़रूर पढ़ें.
हेडलाइन और तारीखें
- हेडलाइन के लिए सही शब्द चुनें: किसी लेख की हेडलाइन तय करने के लिए, 'Google समाचार' कई बातों का ध्यान रखता है. इनमें पेज के एचटीएमएल में मौजूद शीर्षक टैग और पेज में सबसे ज़्यादा बार इस्तेमाल हुए शब्द शामिल हैं. हेडलाइन के बारे में दी गई हमारी सलाह को ध्यान से पढ़ें.
- लेख में सही तारीख और समय डालें: किसी लेख के प्रकाशित होने का समय और तारीख दिखाने के लिए, 'Google समाचार' को उस लेख के प्रकाशित होने का समय और तारीख पता होनी चाहिए. इसका पता लगाने के लिए 'Google समाचार' कई तरीके आज़माता है. नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके, सही जानकारी पाने में आप हमारी मदद कर सकते हैं:
- लेख में समय और तारीख की जानकारी ठीक से दिखाएं: हमारे तारीख के लिए बने दिशा-निर्देशों के हिसाब से, हेडलाइन और लेख के बीच में, समय और तारीख की जानकारी साफ़ तौर पर दिखाई देनी चाहिए. कोशिश करें कि पेज पर कोई और तारीख मौजूद न हो. इसमें उस लेख से संबंधित दूसरे लेखों की तारीख शामिल है.
- व्यवस्थित डेटा का इस्तेमाल करें: पेज में datePublished और dateModified वाले स्कीमा का इस्तेमाल करें. साथ ही, एएमपी या बिना-एएमपी वाले पेजों के लिए समय क्षेत्र की जानकारी देने वाले सही टैग इस्तेमाल करें.
- पुराने लेखों को नए के तौर पर न पोस्ट करें: अगर किसी लेख में काफ़ी ज़्यादा बदलाव किया जाता है, तो उस लेख की जानकारी में बदलाव वाले दिन की नई तारीख और समय जोड़ा जा सकता है. हालांकि, बिना किसी ठोस वजह के या जब तक लेख में कोई ज़रूरी जानकारी न जोड़ी गई हो, पुराने लेख को नए लेख के तौर पर पोस्ट न करें. साथ ही, कुछ प्रकाशक पहले प्रकाशित हो चुके लेख में, सिर्फ़ मामूली बदलाव करके एक नया लेख बना देते हैं. इसके बाद पुराने वाले लेख को मिटाकर नए लेख पर रीडायरेक्ट कर देते हैं, आप ऐसा करने से बचें. ऐसा करना हमारे लेख के यूआरएल के लिए बने दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है.
डुप्लीकेट सामग्री
'Google समाचार' पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्र और मूल सामग्री को बढ़ावा देता है. मूल सामग्री में उनके प्रकाशकों का नाम दिया जाता है, जो प्रकाशकों और उपयोगकर्ताओं, दोनों के नज़रिए से ठीक है. हम कोशिश करते हैं कि मूल सामग्री, डुप्लीकेट सामग्री के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करे. डुप्लीकेट सामग्री में नकल की गई सामग्री, पुरानी सामग्री या दोबारा प्रकाशित की गई सामग्री शामिल है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए यहां कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका सभी प्रकाशकों को पालन करना चाहिए:
- नकल की गई सामग्री पर रोक लगाएं: आम तौर पर, नकल करने का मतलब दूसरी साइट की सामग्री को अपनी साइट पर इस्तेमाल करना होता है. ऐसी सामग्री अक्सर साॅफ़्टवेयर की मदद से अपने आप तैयार की जाती है.नकल करने वाली साइटों के लिए यह ज़रूरी है कि वे 'Google समाचार' में, नकल की गई अपनी सामग्री पर रोक लगाएं.
- मामूली बदलाव करके बनाई गई सामग्री पर रोक लगाएं: यह किसी दूसरी साइट से ली गई सामग्री होती है, लेकिन अलग सामग्री के तौर पर दिखाने के लिए इसमें थोड़ा बदलाव कर दिया जाता है. कुछ साइटें दूसरी साइटों की सामग्री में सिर्फ़ मामूली बदलाव करके नई सामग्री बना देती हैं, लेकिन उनकी नई सामग्री में कोई ज़रूरी या नई जानकारी शामिल नहीं होती. इन साइटों को उनकी ऐसी सामग्री पर, 'Google समाचार' में रोक लगानी चाहिए. इस तरह की सामग्री में ऐसे लेख शामिल हैं, जिनमें हल्के-फुल्के बदलाव किए गए होते हैं या जिनमें कई शब्दों को बदल दिया जाता है. लेकिन, इन लेखों के मतलब में कोई बदलाव नहीं होता है.
- दोबारा प्रकाशित होने वाली सामग्री पर रोक लगाएं या केनोनिकल के तौर पर तय करें: दोबारा प्रकाशित करने का मतलब है कि एक प्रकाशक के पास किसी दूसरे प्रकाशक या लेखक की मूल सामग्री को, फिर से प्रकाशित करने की अनुमति है. जैसे कि समाचार एजेंसियों या साझेदारी वाले प्रकाशकों से ली गई सामग्रियां.
अपनी सामग्री को दोबारा प्रकाशित करने की अनुमति देने वाले प्रकाशक, अपनी मूल सामग्री को केनोनिकल के तौर पर तय कर सकते हैं. साथ ही, वे दूसरे प्रकाशकों से उनके वर्शन वाली सामग्री को 'Google समाचार' में रोक लगाने के लिए कह सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मूल सामग्री का प्रदर्शन दोबारा प्रकाशित की गई सामग्री से बेहतर रहेगा.
'Google समाचार' सामग्री को दोबारा प्रकाशित करने वालों को भी 'Google समाचार' में इस तरह की सामग्री पर रोक लगाने के लिए बढ़ावा देता है. साथ ही, उन्हें इसके लिए भी बढ़ावा देता है कि पेज को केनोनिकल के तौर पर तय करें ताकि हम मूल सामग्री की सही से पहचान कर सकें और उसमें उस लेख के लेखकों और मूल प्रकाशकों की पहचान बता सकें.
- डुप्लीकेट सामग्री से बचें: अगर आप समाचार वाली कई साइटें चलाते हैं और ये साइटें एक-दूसरे की सामग्री शेयर करती हैं, तो सामग्री को दोबारा प्रकाशित करने के बारे में ऊपर दी गई सलाह आपके नेटवर्क के लिए मददगार है. अपनी साइट के मूल लेख और डुप्लीकेट लेख तय करके डुप्लीकेट लेखों पर रोक लगाएं या मूल लेख को केनोनिकल पेज के तौर पर तय करें.
पारदर्शिता
- साइट पर सही और व्यवस्थित जानकारी रखें: आपकी साइट पर आने वाले लोग आप पर भरोसा करना चाहते हैं. साथ ही, वे यह समझना चाहते हैं कि इन लेखों को प्रकाशित करने और लिखने वाले लोग कौन हैं. इसलिए हमारे सामग्री के लिए बने दिशा-निर्देशों में, इस बात पर ज़ोर दिया जाता है कि सामग्री में पोस्ट के साथ बाइलाइन, लेखकों की जानकारी, और प्रकाशक से संपर्क करने के लिए ज़रूरी जानकारी साफ़ तौर पर दिखाई देनी चाहिए.
- धो़खाधड़ी न करें: हमारे सामग्री के लिए बने दिशा-निर्देशों के तहत, कोई साइट या खाता किसी व्यक्ति या संगठन से जुड़े होने का झूठा दावा नहीं कर सकता. साथ ही, अपने मालिकाना हक या मुख्य उद्देश्य को छिपाना या गलत जानकारी देना, हमारे सामग्री के लिए बने दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. हम ऐसे खातों या साइटों को अनुमति नहीं देते, जो उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए योजना बनाकर काम करते हैं. इसमें ऐसे खाते और साइटें शामिल हैं, जो अपने मूल देश की गलत जानकारी देते हैं या छिपाते हैं. साथ ही, धोखाधड़ी का सहारा लेते हुए किसी दूसरे देश के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करते हैं.
कुछ और सलाह
- लिंक योजनाओं से दूर रहें: लिंक योजनाओं में हिस्सा न लें, इनमें लेख का प्रचार करने वाले बड़े स्तर के कार्यक्रम या PageRank पास करने वाले लिंक बेचना शामिल है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक योजनाओं की जानकारी वाला हमारा पेज पढ़ें.
- सामग्री को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए व्यवस्थित डेटा का इस्तेमाल करें: अपनी सामग्री को रिच नतीजों में या कैरोसेल की तरह दिखाने के लिए, एएमपी और बिना एएमपी, दोनों तरह के पेजों में व्यवस्थित डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने उपयोगकर्ताओं और उनके डेटा की सुरक्षा करें: आपकी साइट पर उपयोगकर्ता के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए, अपनी वेबसाइट के सभी पेजों को एचटीटीपीएस से सुरक्षित करें. पेज को एचटीटीपीएस से सुरक्षित करने के हमारे सबसे अच्छे तरीकों में, आपको कई मददगार सुझाव मिल सकते हैं.
साल 2019 की शुभकामनाएं!
हम उम्मीद करते हैं कि इन सुझावों की मदद से, प्रकाशकों को आने वाले साल में 'Google समाचार' में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के पास 'Google समाचार' के बारे में और सवाल होंगे, लेकिन हम सभी लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे सकते. हालांकि, हम अपने
'Google समाचार' प्रकाशकों के लिए बने फ़ोरम पर नज़र रखते हैं. इसमें हाल ही में सुधार किए गए हैं. हम ऐसे सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं, जिनसे कई प्रकाशकों की समस्याएं सुलझ जाएं. फ़ोरम भी एक बेहतरीन संसाधन है, जहां प्रकाशक एक दूसरे को सुझाव और सलाह देते हैं.
इसे Search के पब्लिक लायज़न, डैनी सलिवन ने पोस्ट किया