पिछले कुछ सालों में वीडियो को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करना पहले से काफ़ी आसान हो गया है. फिर चाहे इसके ज़रिए सेलेब्रिटी कोई जानकारी दें या कोई खास इवेंट दिखाया जाए. हालांकि, लोगों के लिए यह जानना आसान नहीं होता कि किन वीडियो को लाइव किया जा रहा है और उन्हें कब देखा जा सकता है.
आज हम नए टूल पेश कर रहे हैं, जिनकी मदद से ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी लाइव स्ट्रीम को 'सर्च' और Assistant में खोज पाएंगे. लाइव स्ट्रीम के व्यवस्थित डेटा और इंडेक्स करने के एपीआई की मदद से आप Google को बता सकते हैं कि आपका वीडियो कब लाइव होने वाला है. ऐसा करने पर आपका वीडियो लाल रंग के "लाइव" बैज के साथ दिखने लगेगा:
अपने पेज पर लाइव स्ट्रीम का व्यवस्थित डेटा जोड़ना
अगर आपकी वेबसाइट पर वीडियो को लाइव स्ट्रीम किया जाता है, तो अपने वीडियो को लाइव ब्रॉडकास्ट के तौर पर फ़्लैग करने के लिए
लाइव स्ट्रीम करने वाले डेवलपर के लिए बनाए गए दस्तावेज़ का इस्तेमाल करें. साथ ही, वीडियो के शुरू और खत्म होने के समय के बारे में भी जानकारी दें. इसके अलावा, VideoObject वाला व्यवस्थित डेटा जोड़कर Google को बताएं कि आपके पेज पर वीडियो मौजूद है.
इंडेक्स करने के एपीआई का इस्तेमाल करके Google को तुरंत जानकारी देना
अब इंडेक्स करने का एपीआई ऐसे पेजों पर भी काम करता है, जिन पर लाइव स्ट्रीम वाला व्यवस्थित डेटा मौजूद होता है. हमारा सुझाव है कि आप
इंडेक्स करने के एपीआई का इस्तेमाल करें. ऐसा करके आप Google से अनुरोध कर सकते हैं कि वह लाइव स्ट्रीम के लिए आपकी साइट को समय पर क्रॉल करे. हम इंडेक्स करने के एपीआई का इस्तेमाल करने का सुझाव तब देते हैं जब आपकी लाइव स्ट्रीम शुरू और खत्म होती है. इसके अलावा, अगर व्यवस्थित डेटा में बदलाव किया जाता है, तब भी हम ऐसा करने का सुझाव देते हैं.
ज़्यादा जानकारी पाने के लिए
डेवलपर के लिए बनाए गए हमारे दस्तावेज़ देखें.अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो
वेबमास्टर सहायता फ़ोरम पर पूछें. हमें Google पर आपके लाइव वीडियो देखने का इंतज़ार रहेगा!
यह लेख प्रॉडक्ट मैनेजर, Danielle Marshak ने पोस्ट किया